Breaking News

फूलों के फेस पैक से चेहरे पर लाए निखार और चमक

 

फूल देखने में जितने सुंदर होते है उतने ही हमारे फेस के लिए भी अच्छे होते है क्या आप जानते है फूलों की मदद से भी आप बढिया फेस पैक बना सकते हैं। ये फेस पैक लम्बे समय के लिए खूबसूरती प्रदान करते हैं। आपको इसके लिए बाज़ार के हानिकारक केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तमाल करने की कोई आवश्कता नही है प्राकृतिक रूप से सुन्दर फूलों की मदद से ही आप खूबसूरत लग सकती हैं। चेहरे के निखार के लिए फूलों से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। यह त्वचा की सुन्दरता बढाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होते हैं।

1. गुलाब के तेल का फेस पैक - चंदन की लकड़ी का पेस्ट लें, इसमें गुलाब के तेल की कुछ बूँदें और 3 छोटे चम्मच बेसन और हल्दी को मिला लें। ये सारी चीजों को दही के साथ एक कटोरी में मिला लें। समान रूप से चेहरे पर लगायें और 20 मिनिट में धो लें, जिससे आपकी त्वचा दिखेगी खुबसूरत।

2. चमेली के फूल का फेस पैक - चमेली की पंखुड़ियों को उबाल कर उसका पानी अलग कर ले अब इसे मलाई के साथ मिला कर चेहरे पर लगाए । 20 मिनिट के बाद धो लें, इससे आपको मिलेगी चिकनी एवं चमकदार त्वचा।

3. गुलाब, दूध और चन्दन फेस पैक - यह चेहरे के धब्बों और दागों को हल्का करने का काफी अच्छा उपाय है। यह मुहांसे होने से रोकता है तथा त्वचा के रोमछिद्रों से अत्याधिक तेल तथा गन्दगी निकालकर उसे साफ़ करता है। चन्दन के पाउडर, दूध और गुलाबजल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगाएं तथा ठन्डे पानी से धो ले यह आपकी त्वचा को गोरी और साफ बना देगा।

4. पपीते, ऐलोवेरा और चंदन का फेस पैक - पपीते को मसल कर उसमें चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब फेस पैक सूखे जाए, तो चेहरा पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ़्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

No comments