यहां मां बेटी ही बन जाती हैं एक दूसरे की सौतन बेटी बनती है बाप की दुल्हन , जानिए
हमारे समाज में रिश्तों का बहुत मोल होता है और बात जब बाप-बेटी के रिश्ते की हो तो यह तो बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन बुकिंग में अलग-अलग समुदाय और जातियों में कई सारी ऐसी ऐसी परम्पराएँ टूट जाती हैं, जो देखने और सुनने में ही काफी ख़राब हो जाती है।
यहाँ बेटी बनती है बाप की दुल्हन
हम बात कर रहे है बांग्लादेश के मंडी जनजाति की जहाँ एक अजीब तरह की परम्परा को प्लेया जाता है। कहा जाता है कि यह मंडी जनजाति द्वारा शुरू से ही इस तरह की परम्परा को प्लेया जा रहा है। यहाँ पर बचपन से बेटियाँ अपने पिता के साथ शादी के सपने देखती है।
बन जाता है एक दूसरे की सौतन
जब किसी महिला का पति कम उम्र में दिव्यांग हो जाता है या दुनिया छोड़ जाता है। तब ऐसी स्थिति में महिला को अपने ही खानदान के किसी कम उम्र के आदमी से शादी करना पड़ता है। इस शादी में माँ के साथ उसकी बेटी की भी शादी कर दी जाती है, माँ और बेटी दोनों एक ही मंडप में एक ही टूर्नामेंटहे से शादी करती है।
कारण जानकर उड़ जाना होगा
इसके पीछे इस मंडी जनजाति समुदाय का मानना है कि कम उम्र का पति नई पत्नी और उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनों को लंबे समय तक सुरक्षा दे सकता है। इस अजीब परम्परा के चलते माँ-बेटी दोनों एक दूसरे की सौतन बन जाती है और माँ-बेटी के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहते है।
No comments