Breaking News

आश्रम 2 वेब सीरीज लांच ,जरूर जानें यह खास बात

 इस सीजन को देखने के बाद में आप लोगो को एक बात बताने वाला हूँ के इसका हर एक एपिसोड इतना बेहतरीन है। के जब आप इस वेब सीरीज को देखना शुरू करोगे तो एक एक कर के सारे एपिसोड खत्म करने के बाद ही उठने वाले है, और हा दोस्तो इस बार का सीजन देखने के लिए आपको खर्च करने होंगे पूरे 07 घंटे और 08 मिनट यानी आपको इतना टाइम निकलना पड़ेगा इस वेब सीरीज को देखने के लिए 



आपको बात दु के इस सीजन को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। और ये सीजन 9 एपिसोड के साथ हमारे सामने आया है,

पहला एपिसोड का नाम है त्रिया चरित्र :- इस एपिसोडमे आप देखेंगे के किस तरह बबिता अपने त्रिया चरित्र से बाबा निराला से बदला लेने की तैयारी करती है। और वो गुरु माँ की गद्दी हत्यालेती है यानी के बाबा निराला के खेमे में हमें ये पहला दुश्मन नज़र आता है जो बाबा से बदल लेने की तैयारी में जुटी है,

इस एपिसोड में हम देखते है के साधु और उजागर सिंग भेस बदल कर बाबा निराला के आश्रम में पहोच जाते है सबूत जुटाने के लिए और इनकी मदद करती है डॉ. नताशा ये वाला एपिसोड तो बहोत ही बहेतरी है इसमें इन तीनो ने बहोत अच्छा काम किया है, इसके बाद आता है तीसरा एपिसोड जिसका नाम है,

नाग पाश :- इस एपिसोड में बाबा के जाल में किस तरह पम्मी पहलवान फसती है यानी बाबा किस तरीके से अपने नाग पाश से पम्मी को कैसे फसाते है ये देखने को मिलेगा आपको तीसरे एपिसोड में,

इसके बाद आता है चौथा एपिसोड जिसका नाम है

मिरग तृष्णा :- इस एपिसोड में बाबा निराला पम्मी के मोह जाल में इस कदर फस जाते है के वो पम्मी के साथ कर्क कर्म करने से नही बचते यानी मिरग तृष्णा का शिकार हो कर बार बार पम्मी को अपनी हवस का शिकार बनाते नज़र आते है,

इस के बाद आता है पांचवा एपिसोड जिसका नाम है,

कालिया मर्दन :- इस एपिसोड में कालिया मर्दन कौन है इस के लिए आपको पांचवा एपिसोड देखना पड़ेगा,

इस के बाद आता है छठवा एपिसोड जिसका नाम है,

छदम युद्ध :- यानी के छदम रूप धारन कर के युद्ध की तैयारी करली जाती है,

इस के बाद आता है सातवा एपिसोड जिसका नाम है,

मोह भंग :- यही से पम्मी पहलवान का जो मोह है वो भांग हो जाता है बाबा से यानी के बाबा निराला का असली रूप आ जाता है पम्मी पहेलवान के सामने, इस एपीसोड में आपको ये देखण्ड को मिलेगा।

इस जे बाद आता है आठवा एपिसोड जिसका नाम है,

कूटनीति :- यानी जब बाबा को ये बात पता चलती है के पम्मी को उनके असली रूप के बारे में पता चल चुका है तो बाबा ऐसे में कूटनीति से लंमी को कंट्रोल करने की कोशिश करते रहते है, इस एपिसोड में आपको ये देखने को मिलेगा,

चक्रवात :- इस एपिसोड में बाबा निराला के खिलाफ युद्ध की शरुवात हो चुकी है बाबा के आश्रम ओर काले बादल छा चुके है जो उनके आश्रम को बहा कर ले जाएंगे, पम्मी पूरे तरीके से बाबा निराला के खिलाफ हो जाती है और वो कैसे बाबा से बदला लेती है इसको समझने के लिए आपको ये एपिसोड देखना पड़ेगा,

सीजन 01 ने तो हैम लोगो का द जीत लिया था लेकिन सीजन 02 ने तो दो कदम आगे बढ़ कर एक्ससितमेंट लेवल बढ़ा दिया है सीजन 03 के लिए,

No comments