Breaking News

खूबसूरती मापने का अगर कोई पैमाना होता तो ये 16 साल की मॉडल आती सबसे ऊपर नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप जानें

 आपको बता दें कि ख़ूबसूरती को मापने का कोई सटीक पैमाना नही होता है। फिर भी हर साल खूबसूरती के लिए कई भी अवार्ड शो होते है। जिनको ये अवार्ड मिल जाता है। बता दें कि उन्हें ही दुनिया का सबसे खूबसूरत इन्सान माना जाता है। आज आपको ऐसे ही एक खूबसूरत चेहरे से मिलवाने वाले है। जिसकी खूबसूरती से लाखो लोग दीवाने है। 



आज जिस लड़की की बात कर रहे है। उसकी उम्र अभी 16 साल है। इनका नाम रीम समीर शेख है। बता दें कि रीम समीर शेख का जन्म 8 सितम्बर 2002 को ओमान में हुआ था। ये मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। ये अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल अशोका में कौर्वाकी के नाम के किरदार से किया था।

आपको बता दें रीम समीर शेख ने टीवी सीरियल के अलावा भी गुल मकाई, वजीर जैसी बॉलीवुड फिल्मो में काम की है। आपको बता दें कि ये अभी अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर बहुत ही एक्टिव रहती है। आज कल ये अपनी खूबसूरत तस्वीरे इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर सुर्खिया बटोरती रहती है।

No comments