Breaking News

हाईवे की रोंगटे खड़े कर देने वाली खोफनाक कहानी ,पढ़कर उड़ आपके जायेगे होश

 काल बैसाखी की काली रात थी बारिश काफी तेजी से गिर रही थी एक सुनसान सड़क पर एक ट्रक आते दिखाई दे रहा था ट्रक के अंदर दो लोग थे जिसमे जो ट्रक चला रहा था उसका नाम था उस्ताद वीरेंद्र और उसके साथ जो था उसे उस्ताद छोटू बुलाता था दोनों बारिश का मजा लेते हुए गाना सुनते सुनते अपने मंजिल की ओर बढ़ रहे थे तभी छोटू बोलता है उस्ताद जी कही ढाबा दिखे तो गाड़ी रोक देना बोहोत जोरों से भूख लग रही है उस्ताद कहता है ठीक है लेकिन इस सुनसान सड़क पर ढाबा तो छोड़ो एक गाड़ी भी नहीं दिखाई दे रही है और मुझे जल्द से जल्द ये समान समय पर मालिक के पास पोहुचना है तभी आचनक उस सुनसान सड़क पर एक औरत दिखाई पड़ी जो उनसे लिफ्ट मांग रही थी छोटू बोलता है उस्ताद जी गाड़ी रोक दो कोई अकेली महिला है हालांकि वे एसे जगह पर ट्रक नहीं रोकते क्योंकि सामान चोरी होने का डर रहता है

मगर उस अकेली औरत से उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा था इस लिए गाड़ी रोक देते हैं तभी वो औरत गाड़ी में आकर बैठती है हैरानी की बात तो ये थी कि इतनी बारिश में भी वो औरत बिल्कुल नहीं भीगी थी मगर छोटू ये ध्यान ना देकर उसके हाथ में टिफिन देखा और बोला इसमें क्या है फिर वो औरत बोलती है घर से निकलते वक्त थोड़ा खाना लेे लिया था आपको खाना है तो खा सकते हैं फिर छोटू बोला व्हा क्या बात है और मुझे इतनी भूख लगी है में चाहूं तो भी माना नहीं कर सकता फिर वो उस्ताद से कहत है चलो खाना खा लेते हैं उस्ताद कहता है मुझे भूख नहीं लगी है तुम ही खा लो फिर छोटू खाना खाने लगता है थोड़ी देर गाड़ी चलाने के बाद वो औरत बोली साहब यही छोड़ दीजिए मेरा घर यहीं पास में है फिर धन्यवाद बोलकर चली जाती है थोड़ा गाड़ी आगे जाने पर अचानक से छोटू की तबीयत खराब हो जाती है उस्ताद घबरा जाता है और उसे आगे एक ढाबा दिखाई देता है वो गाड़ी वही रोक देता है और छोटू को लेकर एक खटिया में सुला देता है छोटू पेट के दर्द के कारण जोर जोर से कराहने लगता है तभी वाहा बैठे एक आदमी केहता है इसे नींबू पानी पिला दो थोड़ा आराम मिलेगा फिर उस्ताद उसे नींबू पानी बनाकर पिला देता है जैसे ही छोटू नींबू पानी पीता है वैसे ही वो उल्टी कर देता है उस्ताद देखकर हैरान रह जाता है क्योंकि जहां छोटू उल्टी करता है वहां पर कच्चे मास के टुकड़े होते हैं और उसमे से बोहोत अजीब बदबू आती है मानो वो औरत छोटू को सड़े गले मास खिलाई हो तभी उस्ताद उस आदमी से बोलता है कि आपको कैसे पता कि ये कुछ गलत चीज खाया है और नींबू पानी पिलाने से ठीक हो जाएगा फिर वो आदमी बोलता है अब तो ये नहीं बचने वाला और मैंने तुम्हे नीबू पानी पिलाने के लिए इस लिए कहा क्योंकि में तुम्हे दिखना चाहता था कि उस चुड़ैल से लेकर ये क्या खाया है फिर बोलता है लगभग हप्ते में एसे बोहोत सारे लोग उस चुड़ैल का शिकार हो ही जाते हैं।उस आदमी के कहे मुताबिक छोटू की मृत्यू हो जाती है इससे उस्ताद बोहोत उदास रहने लगता है क्योंकि छोटू का उसके आलावा इस दुनिया में और कोई नहीं था, जब उस्ताद उस सड़क के बारे में छानबीन किया तो पता चला वो चुड़ैल पहले इंसान ही थी एक बार उसी रात उसके बच्चे भूखे होने के कारण वो आस पास के गाड़ियों से काफी मदद मांगी मगर किसीने उसकी सहायता नहीं की जिसके कारण उसके बच्चे की मौत हो जाती है और ये सदमा वो बर्दास्त नहीं कर पाती है जिससे उसकी भी मौत हो जाती है फिर वो बदला लेने के लिए आज भी उसी सड़क पर प्रेत बनकर घूम रही है और अभितक कई राह चलते जागीरों की जान भी ले चुकी है।

No comments