Breaking News

इस दिन आ गया देवोलीना का आखिरी एपिसोड ,देखकर हो जायेगे दीवाने

 सामने आई है टेलीविजन के एक प्रसिद्ध शो "साथ निभाना साथियां 2" की एक बड़ी और दुखभरी खबर, शो से कोकिला बेन के बाद अब गोपी बहू की भी होगी एग्जिट। जी हां जिस दुखभरी खबर को फैंस नहीं सुनना चाहते थे आखिर अब वो खबर सामने आ ही गई। जी हां अभी खबर सामने आई है कि कोकिला बेन के बाद गोपी बहू भी "साथ निभाना साथियां 2" को टाटा बाए - बाए कहने वाली हैं, यही नहीं बल्कि उनके आखिरी एपिसोड के रिलीज होने की भी खबर सामने आ चुकी है। और इन खबरों के बाद शो के फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं क्योंकि वो शो के दूसरे सीजन में मोदी परिवार की ही कहानी को देखना चाहते थे और गोपी बहू की कहानी को ही आगे बढ़ाना चाहते थे। लेकिन अभी भी वो खुश थे कि उनकी गोपी बहू यानी कि देवोलीना अभी शो में मौजूद थीं।

लेकिन अब इस मनहूस खबर के बाद शो के फैंस काफी ज्यादा दुख में डूबे हैं। कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में अहम मोदी यानी कि मोहम्मद नाज़िम ने बताया था कि मोदी परिवार के शो छोड़ने की खबर बिल्कुल गलत है और उन्होंने ये भी बताया था कि अगर मोदी परिवार अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे तो सबसे पहले ये खबर अपने फैंस को जरूर बताएंगे और उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से लास्ट या आखिरी शूट के लिए कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अभी जो नई लेटेस्ट खबर सामने आई है उसके मुताबिक गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टचारजी जल्द ही स्टार प्लस के इस पॉपुलर शो को अलविदा कहने वाली हैं और खबरों के मुताबिक उनका इस शो से आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। मोदी परिवार के बाद सारी जिम्मेदारी देसाई परिवार के ऊपर चली जाएगी और स्नेहा जैन और हर्ष नागर ही इस शो को संभालेंगे। आब देखना तो ये है कि आगे चलकर कहीं मोदी परिवार के जाने के बाद शो को उनके फैंस पसंद ही ना करें, और ऐसा भी हो सकता है कि कहीं शो के फैंस शो में गोपी बहू यानी कि देवो के कैरेक्टर को वापिस ला ले। क्योंकि बहुत सारे शो में देखा जा चुका है कि फैंस के डिमांड के आगे मेकर्स को भी झुकना पड़ा और उस किरदार को वापिस लाना पड़ा। तो चलिए देखते हैं कि क्या होता है और मोदी परिवार के एग्जिट से शो पर क्या असर पड़ता है।

No comments