Breaking News

लड़कियां घर बैठे अपनी त्वचा को निखारने के लिए जरूर अपनाएं यह तरीके

 फेस क्लीनअप या फेस क्लींजिंग प्राकृतिक रूप से शाइनिंग त्वचा पाने का एक बहुत ही आसान तरीका है| फेस क्लीनअप से हर औरत की खूबसूरत त्वचा पाने की चाहत पूरी हो जाती है| फेस क्लीनअप आपकी त्वचा से धूल, गंदगी और बेजान त्वचा को हटाकर उसमे नई जान और ताज़गी डालने में सहायता करते है फेस क्लीनअप कराने के लिए अब आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं, आज हम आपको बता रहे हैं घर में ही क्लीनअप करने के कुछ टिप्स फेस क्लेंसिंस फेस से धूल , गंदगी, मैल और बेजान त्वचा में जान डालने का प्रमुख तरीका है| इसके लिए हाथों की अंगुलियों में थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क मिला लें और हलके हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें

इसके बाद गीली कॉटन से चेहरे की सफाई करें चेहरे की क्लींजिंग करने से चेहरे की गंदगी हट जाती है| साथ ही चेहरे के बंद पड़े रोम छिद्र भी खुल जाते है और त्वचा को अच्छे से ऑक्सीजन मिल जाती है| क्लींजिंग का उपयोग चेहरे के मेकअप को हटाने में भी किया जाता है| इसके उपयोग से आपके चेहरा निखार जाता है टोनिंग से चेहरे की बची हुई गंदगी साफ़ हो जाती है| टोनिंग से आपकी त्वचा का PH लेवल भी दुरुस्त रहता है| चेहरे की टोनिंग के लिए गुलाब जल सबसे अच्छा प्राकृतिक टोनर है| रुई के फाहे में गुलाब जल लेकर इसे आँखों और होंठ को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं| 5 मिनट तक इसे ऐसा ही रहने दे मॉइस्चराइजिंग से चेहरे की नेचुरल नमी बनी रहती है| मॉइस्चराइजर लगाने के लिए आप सबसे पहले फिंगर टिप्स पर थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लें और डॉट्स बनाते हुए इसे सर्कुलर मोशन में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं| इससे आपका चेहरा मुलायम व चमकदार बना रहेगा

No comments