Breaking News

बाहुबली से भी ज्यादा खतरनाक होगी प्रभास की ये फ़िल्म, एक्शन से है भरपूर

बॉलीवुड: दोस्तों एक समय था जब लोग साउथ की फिल्मों का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब वो दिन दूर नही जब साउथ फिल्मो को लोग सबसे ज्यादा प्यार देंगे। अभी कुछ समय पहले एक खबर निकल कर आई है कि प्रभास एक बहुत ही जबर्दस्त फिल्म को लाने की तैयारी में हैं जिसका नाम है आदिपुरुष



दोस्तों ये फिल्म भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित होगी और इसमें राम का किरदार निभाएंगे हमारे सुपरस्टार प्रभास ।

अब देखना ये होता है कि फिल्म के अंदर के धाकड़ किरदारों को कौन निभाता है। आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी का रोल कौन प्ले करता है , माता सीता का रोल कौन निभाता है। लक्ष्मण जी का रोल कौन प्ले करता है।और साउथ के जो भी स्टार इन सारे रोल्स को प्ले करेंगे वो देखना कितना रोमांचक होगा ये आप समझ सकते हो। और मुझे तो लगता है कि ये फिल्म शायद से 2022 में ही आएगी। इस फिल्म पर बहुत अच्छा खासा पैसा भी लगाया जाएगा ।

इस फील्ड का एक छोटा सा मोशन पोस्टर रिलीस किया गया है जो आपको टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा। मैं तो इस फिल्म को देखने के लिए अभी से बहुत उत्साहित हूँ। क्या आप भी फील को देखना चाहते हैं हमे कंमेंट करके जरूर बताइये। भाई मैं तो पहले ही बता दे रहा हूं कि फिल्म बाहुबली की ही तरह ब्लॉकबस्टर रहेगी। और आज के समय में केवल प्रभास का नाम भी जिस फिल्म से लग जाए वो फिल्म तो एक दम कमाल करेगी ही।


No comments