आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करता नजर आएगा ये रिटायर्ड खिलाड़ी
![Would be fun to open with you: Sachin Tendulkar responds to Rohit ...](https://imgk.timesnownews.com/story/sachinrohit.png?tr=w-1200,h-900)
IPL के 13वें सीजन के आयोजन की तारीख अब सामने आ चुकी हैं, जिसके बाद खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है। तमाम बाधाओं को पार कर अब 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है। आईपीएल की तैयारियों के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सवाल जवाब सेशन में हिस्सा लिया। सलामी बल्लेबाज ने फैंस के सवालों का जवाब वीडियो से जरिए दिया। इसी बीच रोहित ने एक सवाल के जवाब में बोला कि वह सचिन तेंदुलकर व शॉन पोलॉक को फिर से टीम में शामिल करना चाहते हैं।
दो रिटायर्ड खिलाड़ियों को टीम में देखना चाहते हैं रोहित
दरअसल फैन ने रोहित शर्मा से पूछा था कि अगर आपको अपनी मुंबई इंडियंस में किसी रिटायर्ड खिलाड़ी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे। इस सवाल के जवाब में रोहित ने बोला कि वो ऐसे दो खिलाडि़यों को चुनना चाहेंगे। पहला नाम उन्होंने सचिन तेंदुलकर का लिया व दूसरा शॉन पोलॉक का। इसके बाद मुंबई इंडिंयस ने दोनों दिग्गजों से वापसी के बारे में पूछा। जहां महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बोला कि रोहित शर्मा आपके साथ ओपनिंग में मजा आएगा, वहीं पोलॉक ने बोला कि यदि अब भी संभव है तो नेट्स व वर्कआउट के लिए जाएंगे।
माही जैसा बनना नामुमकिन
एक फैन ने रोहित शर्मा की तुलना भारत को दो वर्ल्ड कप दिला चुके एमएस धोनी से की। इस पर रोहित ने बोला कि माही जैसे बनना कठिन ही नहीं नामुमकिन है। कुछ दिन पहले सुरेश रैना ने भी रोहित की कप्तानी की तुलना धोनी से की थी। सवाल जवाब के इस सेशन में रोहित ने बीते दौर के अपने पसंदीदा गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा का नाम लिया।
No comments