Breaking News

अमरुद की पत्ती खाने से होती है ये परेशानियाँ दूर

विटामिन सी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाता है लेकिन आप शायद यह नहीं जानते कि संतरे के मुकाबले अमरूद में चार गुना ज्यादा विटामिन सी होता है।
अमरूद के पत्ते खाने से होते है 8 ...

अमरूद में उपस्थित फाइबर डायबिटीज कंट्रोल करने में भी मददगार है, जो बॉडी में शर्करा की मात्रा को संतुलित ढंग से अवशोषित करने का कार्य करता है। इससे खून में शुगर की मात्रा में जल्दी से परिवर्तन नहीं हेता।

प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करे
विटामिन सी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाता है। संतरे के मुकाबले अमरूद में चार गुना ज्यादा विटामिन सी होता है। इससे खांसी, जुकाम जैसे छोटे-मोटे इंफेक्शन से बचाता है।

ब्लड प्रैशर कंट्रोल करे
अमरूद में उपस्थित फाइबर व पोटैशियम ब्लड में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार हैं। अमरूद खाने से दिल की धड़कन व ब्लड प्रेशर नियमित रहता है।

पेट संबधी परेशानियां
अगर आप अमरूद का सेवन काले नमक के साथ करते हैं तो इससे पाचन संबधी कठिनाई दूर होती है। पेट में कीड़े हो गए हों तो अमरूद का सेवन लाभकारी होता है। अमरूद कब्ज और पित्त की समस्या को भी दूर करता है।

दांत मजबूत बनाए
दांत व मसूढ़ो के लिए भी अमरूद बहुत लाभकारी है। मुंह के छाले को दूर करने के लिए अमरूद की पत्तियां चबाने से राहत मिलती है। अमरूद का रस घाव जल्दी भरने का कार्य करता है।

No comments