नाबालिगा से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिले के राजगंज ब्लॉक में एक नाबालिगा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। इस मामले में राजगंज पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना राजगंज ब्लॉक के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत लालस्कूल बालाबाड़ी की है।

आरोपियों की पहचान रहमान अली (30), जमीरुल हक (28) और तमीरुल हक (32) के रूप में की गई है। आरोपितों को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार गत 10 अगस्त की शाम को रफीकुल इस्लाम की बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी। इसके बाद 11 अगस्त को इस संबंध में राजगंज थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी गई। शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद गुरुवार को रहमान अली, जमीरुल हक और तमीरुल हक को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपितों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रधानपाड़ा के सेप्टिक टैंक से उक्त नाबालिगा का शव बरामद किया। इस हत्याकांड में और कोई शामिल है या नहीं पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
Post Comment
No comments