Breaking News

धोनी ने फिर किया कुछ ऐसा काम जिसके लिए वो जाने जाते है

धोनीको ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है जो हमेशा दूसरों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। एक बार फिर धोनी की यही सादगी देखने को मिली जब वह टीम के साथ यूएई के लिए फ्लाइट में सफर कर रहे थे व उन्होंने अपनी सीट किसी व को दे दी।
Prime Minister may call MS Dhoni and request him to play the T20 ...
धोनी ने फैन के साथ बदली सीट
धोनी शुक्रवार को अपनी टीम के साथ चेन्नई से 19 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे आईपीएल  के लिए यूएई रवाना हुए। फ्लाइट के दौरान धोनी ने इकनॉमी क्लास के पैसेंजर के साथ अपनी सीट बदल ली जिन्हें अपनी लंबी टांगों के कारण बैठने में कठिनाई हो रही थी। जॉर्ज  नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने इस बात का दावा किया। शख्स के कपड़े देखकर लग रहा था कि वह टीम के स्टाफ का ही भाग थे

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वो शख्स जिसने क्रिकेट में सब देखा हो सब हासिल किया हो वह आपके पास आए व कहे, 'आपके पैर बहुत ज्यादा लंबे हैं, जाइए मेरी सीट पर बैठ जाएं। मैं इकनॉमी सीट पर सफर करूंगा। कैप्टन कभी भी मुझे दंग करने में फेल नहीं होते। ' दरअसल टीम के खिलाड़ियों के लिए बिजनेस क्लास की सीटें रिजर्व रखी जाती हैं। जो वीडियो जॉर्ज ने शेयर किया है उसमें धोनी इकनॉमी क्लास की सीट में बैठकर सुरेश रैना व अन्य खिलाड़ियों से वार्ता करते दिख रहे हैं।

धोनी अपने इसी व्यवहार के कारण पसंद किए जाते हैं। धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी। टीम ने यूएई के लिए रवाना होने से पहले चेपुक में ट्रेनिंग कैंप लगाया था व एक्सरसाइज किया था। सीएसके को आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शामिल माना जाता है। वह 10 सीजन में से नौ बार फाइनल में पहुंची है। उन्होंने वर्ष 2010, 2011 व 2018 में खिताब अपने नाम किया था।

No comments