Breaking News

अंतरिक्ष मे रहकर इतिहास रच दिया इस अमेरिकी महिला इंजीनियर ने, बिताये पूरे 328 दिन

हाल ही में नासा की एक महिला एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष से धरती पर लौटी है  ।  इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान इस महिला एस्ट्रोनॉट ने कई इतिहास रच दिए हैंं उनमें सेे एक यह है कि इस  महिला एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष में कुल 328 दिन रह कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है अंतरिक्ष विमान में अंतरिक्ष से अकेले आने वाली और सबसे लंबी दूरी तय करने वाली महिला बन चुकी है ।  क्रिस्टीना कोच जो कि नासा की एक महिला एस्ट्रोनॉट है  इससे पहले 289 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड नासा की ही महिला अंतरिक्ष् यात्री  कर चुकी है।

क्रिस्टिना ने अंतरिक्ष में 288 दिन ...

पेगी व्हिटसन  जो कि 2016-2017 तक अंतरिक्ष मेंं करीब 289 दिनों तक रह चुकी थी । अब इस रिकॉर्ड को इस महिला  अंतरिक्ष यात्री  ने तोड़ दिया है । 41 साल की क्रिस्टीना कोच   पेशे से एक इंजीनियर है और अब नासा अर्थात ( नेशनल एयरोनॉटिक्स ऑफ स्पेस एसोसिएशन ) मेंं एक अंतरिक्ष यात्री ( एस्ट्रोनॉट)  है। 11 महीनों तक रहकर नासा की इस महिला एस्ट्रोनॉट ने कई सारे शोध किए जिनमें,  गुरुत्वाकर्षण, पेड़़-पौधे,मानव किडनी आदि शामिल है। 

लम्बे समय तक अंतरिक्ष में रहने पर  मानवीय शरीर पर क्या पड़ता है , इस पर भी   उन्होने कई सारे शोध किये।।  अब इस महिला अंतरिक्ष यात्री को नासा के लंबे चलने वाले मंगल मिशन के लिए भी चुन लिया गया है।आपकी जानकारी के लिए बता दू की अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री वैलेंटीना टेरेशकोब हैं जो कि रूस से है।उनकी हवाई यात्रा 1963 में पूरी हुए थी

No comments