स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Samsung का ये जबरदस्त स्मार्टफोन
बहुत समय के बाद Samsung के Galaxy A21s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर ही दिया गया है. इसके के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट का दाम 16499 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,499 रुपये में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। यह फोन Galaxy A21 स्मार्टफोन का अपग्रेड है, जिसमें एक नया कैमरा सेटअप, एक बड़ी बैटरी और अधिक रैम भी है।

इस फोन में ग्राहकों को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर एक्सीनोस 850 है। साथ ही इसमें 512 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। आप इस फोन को कंपनी की वेबसाइट, स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है, और 15W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,499 रुपये है।

ध्यान रहे की डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा दोनों Galaxy A21 के जैसे समान हैं। इसके साथ ही आपको बता दें की, आने वाले कुछ दिनों में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 के फोटोज दक्षिण कोरिया की एक वेबसाइट पर दिखाई दीं गयी है। फोटोज को देखने पर लगता है की, मूल गैलेक्सी वॉच की तुलना में बहुत बदलाव किये GYE है।
No comments