Breaking News

आर्मी के जवानों को एक साल मे कितने दिन की मिलती है छुट्टी

भारतीय सेना में जवानों को 60 दिन वार्षिक छुट्टी तथा 30 दिन Casual leave मिलती है ओर यह किसी भी डिपार्टमेंट में मिलने वाली छुट्टियों में सबसे अधिक है परन्तु भारतीय सेना के जवान भी अन्य डिपार्टमेंट के 8 घन्टे की डयूटी के बजाय 24 घण्टे डयूटी करते है तथा उनकी दूत्य का कोई भी निर्धारित समय नही होता है। 

भारतीय सेना का बयान- गलवान घाटी में ...

इंडियन आर्मी सोल्जर की ड्यूटी दिन, रात ओर 72 घण्टे तक की भी हो सकती है सेना के जवान अपने परिवार से भी कई महीने तक दूर भी रहते है इसलिए भारतीय सेना के जवान 90 दिन की छुट्टी के  भी लायक है।
  • भारतीय सेना के जवान वर्ष में 30 दिन की Annual leave जमा कर सकते है तथा पूरी सर्विस के दोरान जवान 300 दिन तक annual leave जमा कर सकते है।
  • यह जमा की गई छुट्टी में से 90 दिन की छुट्टी तभी ली जा सकती है जब जवान के पास casual leave के अलावा छुट्टी न बची हो तथा उस वर्ष में जवान ने कम से कम 6 महीने सर्विस कर ली हो।

No comments