आखिर धूप से हमारे बालो पर क्या प्रभाव पड़ता है ओर कैसे करे इस समस्या को दूर
जिंदगी में हम अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं। खासकर लड़कियां ध्यान नहीं दे पाती है। लड़कियों के बाल लंबे होते हैं जिसके कारण उनका ध्यान रखना उनके लिए मुश्किल होता है। अगर लड़कियां धूप में बाहर निकलती है तब उनके बाल सूरज के संपर्क में आने से खराब हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। सूरज के किरणों की वजह से अक्सर बाल सफेद भी हो सकते हैं और रुखे भी हो जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे अपने बालों को हेल्दी कैसे बनाए रखें:-

- अपने बालों को हल्दी बनाने के लिए आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती है। जो बाल धूप की किरणों से खराब हो गए हैं या रुखे हो गए हैं उन्हें आप कंडीशनर करके अच्छे बना सकते हैं। जो व्यक्ति धूप में बाहर निकलता है उसे कंडीशनर अपने बालों को जरूर करना चाहिए। हफ्ते में दो बार आप अपने बालों को कंडीशनर जरूर करें जिससे कि आपके बालों का रूखापन दूर हो।
- बालों के रूखेपन को आप अन्य चीजों से भी सुधार सकती हैं। जैसे कि आप रात को सोने से पहले अपने बालों में नारियल तेल की चंपी कर सकती हैं जिससे आपके बाल बेहद ही शाइन करते हैं साथ ही उनमें रूखापन बिल्कुल नहीं रहता। अगर आपको और अच्छे परिणाम चाहिए तो आप नारियल के तेल को थोड़ा गर्म करके भी अपने बालों में लगा सकती है और मालिश कर सकती हैं।
- गर्मियों में धूप तेज पढ़ने से आपके बाल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और उनमें जान नहीं रहती है। इस से निजात पाने के लिए आप करी पत्ता और काली चाय का उपयोग भी कर सकते हैं। आपको करना यह है की करी पत्ते को लेकर उनको 10 मिनट तक गर्म पानी में उबालना है और फिर इस घोल से आपको अपने बालों को धो लेना है। बात करे काली चाय की तो काली चाय को अपने बालों में कुछ देर तक रगड़ना है, उसके बाद आपके बाल शाइन भी करेंगे और मजबूत भी हो जाएंगे।
No comments