Breaking News

राखी सावंत के हनीमून की फोटो हुई वायरल, अभी देखे

 बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. फिल्मों में कार्य किए बिना राखी बहुत अच्छी ढंग से जानती हैं कि कैसे उन्हें चर्चाओं में बने रहना है. यह वजह है कि पब्लिसिटी  पाने के लिए राखी ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाती हैं
Rakhi Sawant honeymoon and bedroom pictures go viral - Hindi Filmibeat
 जिसके बारे में एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता. वहीं कुछ समय पहले रखी ने बताया था कि उन्होंने मुंबई के जे डब्लू मैरियट  में एक NRI से विवाह कर ली है. लेकिन विवाह के इतने दिनों बाद भी उन्होंने अभी तक अपने पति का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज़ जोरों से वायरल हो रही हैं. जिसमें राखी लाल रंग के जोड़े में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ एक शख्स भी नज़र आ रहा है.
Rakhi Sawant honeymoon and bedroom pictures go viral - Hindi Filmibeat
दरअसल, हाल ही में राखी ने अपने हनीमून की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह हाथों में लाल चूड़ा, मांग सिंदूर, हाथों में मेंहदी लगाए व लाल शॉट ड्रेस में नज़र आ रही हैं. बड़े ही दिलचस्प अंदाज में फोटोशूट करा रहीं राखी ने जो हनीमून की फोटोज़ शेयर की हैं उसमें उन्होंने सनग्लासेज पहन रखे हैं व अगर आप तस्वीर को पास देखेंगे तो आपको उनके चश्मे में उनके पत की झलक दिखाई देगी. अब इस तस्वीर को देख ऐसा माना जा रहा है चश्मे में दिखा रहा इंसान ही राखी के पति हैं. जानकारी के लिए बता दें राखी व रितेश  ने इस विवाह को सबसे छुपकर की है.

No comments