दिल्ली-मुम्बई सहित इन 6 शहरों से आने वाली फ्लाइटों पर लगाया बैन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे और नागपुर की सीधी उड़ानों पर लगे बैन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि देश के इन छह प्रमुख शहरों में कोरोना महामारी के केसों की संख्या शुरू से ही सर्वाधिक रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए इन शहरों से आने वाली फ्लाइटों पर बैन की अवधि को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने 30 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध किया था कि कोविड-19 मामलों में अधिक वृद्धि को देखते हुए राज्य के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों से 6 जुलाई से 19 जुलाई के बीच किसी भी उड़ान का संचालन न किया जाए.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया था.
बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही केंद्र सरकार से कोविड-19 के अधिक मामले वाले राज्यों से कोलकाता आने वाली घरेलू उड़ानों को 31 जुलाई तक रोकने का आग्रह किया था।
No comments