CBSE ने सभी परीक्षाएं रद्द करने का किया फैसला, अब ऐसे और इस दिन आएगा रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है हालांकि बारहवीं के छात्रों को एग्जाम देने का विकल्प दिया गया है अगर छात्र एग्जाम देने का विकल्प चुनते हैं तो बोर्ड आयोजित करा सकता है लेकिन तब तक नहीं हो पाएगा जब तक कोरोना वायरस से बिगड़े हालात से सुधरते नहीं हैं यानी फिलहाल जुलाई में होने वाले बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।
सीबीएसई रिजल्ट का फार्मूला सुप्रीम कोर्ट को बताया है गुरुवार को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई केंद्र सरकार और सीबीएसई की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि दसवीं के बच्चों को परीक्षा देने की जरूरत नहीं है लेकिन जैसे ही स्थितियां अनुकूल होती है हम कक्षा 12वीं की परीक्षा में छात्रों के लिए आयोजित कर सकते हैं जो इसका विकल्प चुनते हैं।
बता दें कि दसवीं के बोर्ड एग्जाम सिर्फ पूर्वी दिल्ली में ही होने होने थे जहाँ इसी साल फरवरी महीने में हिंसा हुई थी सॉलिसिटर जनरल ने बताया की रिजल्ट अगस्त के मध्य में घोषित किए जाएंगे।
No comments