आखिर मोटरसाइकिल मे मोटे पहिये क्यू लगाए जाते है, मोटे पहियो से आखिर होता क्या है, जाने
अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपनी बाइक को मॉडिफाई करने के लिए और स्पोर्ट्स लुक देने के लिए अपनी गाड़ी के टायर चेंज करवाते हैं और उन में चोड़ें और मोटे टायर लगाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपकी बाइक की माइलेज पर काफी फर्क पड़ता है यदि आपकी बाइक 100cc या 125 सीसी की है तो आंख की गाड़ी में मोटे टायर लगे हैं तो वह रोड पर ज्यादा चैटिंग करेंगे और मोटे टायरों में वजन भी ज्यादा आता है इसलिए इंजन को ज्यादा फोर्स लगाना पड़ेगा इसलिए आप के गाड़ी के माइलेज में फर्क पड़ेगा।
अगर आपकी गाड़ी के टायर्स घिस गये हैं या खराब हो गये हैं वो उसी साइज़ के टायर्स का इस्तेमाल करें जो पहले से लगे हैं. इससे आपको बढ़िया परफॉरमेंस तो मिलेगी ही साथ ही आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा।
No comments