Breaking News

कोरोना के चलते शमा सिकंदर करने जा रही थी ये बड़ा काम

कोरोना वायरस का प्रकोप के कारण आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की शादी पर भी ग्रहण लगा हुआ हैं। टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर 3 महीने बाद यानी सितंबर में मंगेतर जेम्स मिलिरॉन के साथ 7 फेरे लेने वाली थीं।हालांकि कोरोना के चलते उन्होंने अपनी शादी को फिलहाल पोस्टपोन करना ही ठीक समझा। शमा और जेम्स ने वर्ष 2016 में सगाई की थी।

लड़-भिड़कर यहां तक पहुंची हैं शमा ...
शमा सिकंदर ने कहा, हमने सितंबर के आखिर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। वेन्यू से लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था। हमारी फैमिलीज ने सारी तैयारी शुरू कर दी थी। जेम्स के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और यहां आने के लिए उन्हें पासपोर्ट और जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवाने थे।

Shama sikander 10 | शमा सिकंदर की बोलती हैं ...
शमा के मुताबिक, उन्होंने पेपरवर्क शुरू भी कर दिया था लेकिन अब सबकुछ रोक दिया गया है। फिलहाल ट्रैवलिंग के लिए यह वक्त सही नहीं है।

No comments