Breaking News

भारत चीन सीमा पर फिर बढ़ने लगा तनाव चीन भारत की फोर्स फिर आमने सामने

भारत चीन बॉर्डर नियंत्रण:-  रेखा (एलएसी) पर चीन के आक्रामक रवैये के कारण काफी तनाव बना हुआ है। चीन का विदेश मंत्रालय भले ही एलएसी पर स्थिति सामान्य और नियंत्रण में होने का दावा करता हो मगर चीनी सेना के रुख के कारण यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।


 पूर्वी लद्दाख में एलएसी के समीप 30-35 किलोमीटर दूर चीनी सेना के लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने से तनाव और बढ़ा है। सूत्रों का कहना है कि भारत चीनी सेना की हर गतिविधि पर सतर्क नजर बनाए हुए है। पूर्वी लद्दाख में होटन और गरगुंसा ठिकानों से करीब 100-150 किलोमीटर दूर चीन के लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई है।


सीमा के काफी करीब उड़ान भर रहे चीनी विमान

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एलएसी पर परिस्थिति सामान्य होने का दावा किया था और कहा था कि दोनों देश इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने में सक्षम है मगर इस बयान के विपरीत चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का रुख तनाव को बढ़ाने वाला है। जानकार सूत्रों का कहना है कि चीन ने एलएसी के पास लगभग 10 से 12 लड़ाकू विमानों का बेड़ा तैनात कर रखा है। चीनी सेना के लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र के काफी करीब उड़ान भर रहा हैं।

चीनी विमानों की गतिविधि पर पैनी नजर


चीनी सेना के लड़ाकू विमानों जे- 11 और जे-7की आवाजाही पर भारत कड़ी नजर रख रहा है। सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान होटन और गरगुंसा में हवाई ठिकाने से उड़ान भर रहे हैं और लद्दाख में भारतीय क्षेत्र से 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर इन विमानों की उड़ान देखी गई है।

No comments