Breaking News

सनी लियोन ने कैलिफोर्निया में दिखाया अपना हॉट अंदाज़, देखें तस्वीरें

लॉकडाउन में बाकी स्टार्स की तरह ऐक्ट्रेस सनी लियोनी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ऐक्टिव हैं। ऐक्ट्रेस अक्सर अपनी फैमिली टाइम की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार सनी ने अपने सिंगल पिक शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी है।

Sunny Leone soaks in the California sun...See PICs - News 24
पिक्चर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा: “कैलिफोर्निया के सूरज और ताजा हवा का कोई मुकाबला नहीं है।” पिक्चर में एक्ट्रेस अपनी छत की दीवार और कैमरे से दूर दिख रही हैं, साथ ही वह एक पावर ब्लू स्लीवलेस ड्रेस पहने हुए है, जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं। सनी ने ड्रेस के साथ चप्पल पहन रखी है और धूप का चश्मा भी लगा रखा है।

कैलिफोर्निया में सनी लियोन का दिखा ...

सनी अपने पोस्ट्स के जरिए लॉस एंजेलिस में अपने जीवन और घर के बारे में जानकारी देती रही हैं। कुछ समय पहले, वह और डेनियल अपने बच्चों के बिना डिनर डेट के लिए बाहर गए थे। एक पिक्चर को साझा करते हुए, सनी ने लिखा, “इतने लंबे समय के बाद अकेले @ dirrty99 के साथ डिनर!”


Sunny Leone Birthday video not from india but from us California ...

इसके पहले सनी लॉस एंजिल्स(L.A)के एक वाइल्ड लाइफ पार्क में पहुंची थी। जहां की पिक्चर्स उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। 

No comments