Breaking News

सोनू सूद के बाद अब फिल्मी जगत से एक और एक्ट्रेस ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाये अपने हाथ

कोरोना वायरस के चलते दुनिया में  जहां यहां सभी देशों की व्यवस्था  खराब है उसी में भारत का नाम भी शामिल है भारत भी आए दिनों आंकड़ा 200000  संक्रमित लोगों के पास पहुंच चुका है जिसमें के चलते सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों को हुआ है जो दिन रात अपना मेहनत मजदूरी करके पेट को पाल रहे थे इसी के चलते  टीवी स्टार सोनू सूद के बाद एक और हीरोइन कैटरीना कैफ ने भी मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं|
Bharat Katrina Kaif had one condition before signing Salman Khan ...


कैटरीना ने किया मदद का ऐलान 

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की मार झेल रहे मजदूरों की मदद के लिए कैटरीना आगे आईं है़। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए उन्होंने काय ब्यूटी के जरिए मजदूरों की मदद का ऐलान किया।
       

इस तरह करेंगी मदद

कैटरीना ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। कैटरीना ने एक पोस्ट शेयर की और लिखा, ' काय ब्यूटी और देहात फाउंडेशन #KareWithKayBeauty के लिए फिर से साझेदारी करने जा रहे हैं। हमने साथ में महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के गांवों में रहने वाले दैनिक मजदूरों के परिवारों को अपना सहयोग दिया है। इसमें भोजन और सेनेटरी से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं।


पीएम केयर्स फंड में कर चुकी हैं दान

वहीं इससे पहले भी कैटरीना पीएम केयर्स फंड में दान कर चुकी हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी मजदूरों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।

No comments