Breaking News

लड़कियों को अपने इन निजी अंगो को बार बार टच नहीं करना चाहिए, वरना हो...

दोस्तो आज हम आपको शरीर के ऐसे ही 4 अंगों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बार-बार छूना आपके स्वास्थ्य को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।


1. कान – यूं तो कान शरीर का बाह्य अंग है, लेकिन एक प्रकार से यह शरीर के खुले हुए अंगों में आता है। कई लोगों को अंगुलियों से बार-बार काम खुजलाने की आदत होती है, लेकिन ऐसा करना आपके कानों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। 

2. चेहरा – आप अपनी त्वचा की कितनी भी केयर क्यों ना करें, लेकिन चेहरे पर बार-बार हाथ फेरना इसकी त्वचा को खराब करती है। इस तरह हाथों के कीटाणु त्वचा के संपर्क में आते हैं और तैलीय त्वचा के अलावा मुंहासे, खुरदरी त्वचा होने जैसी समस्या भी हो सकती है। कई बार ये त्वचा के रोमकूप खुलने का कारण भी होते हैं जिसके कारण स्किन रूखी और बेजान दिखती है।


3. बट – हाथों से बट छूना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। इस तरह आपके हाथों पर बेहद हानिकारक कीटाणु आ सकते हैं और खाने या हाथों से दूसरे अंगों को छूने से शरीर में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

4. होंठ – बार-बार होंठों पर अंगुलियां फिराने की आदत भी अच्छी नहीं है। इस तरह जहां आपके होंठ रूखे हो सकते हैं, वहीं अंगुलियों के बैक्टीरिया इनपर आ सकते हैं। 

No comments