Breaking News

क्या किसी इंसान की तीन टांगे भी हो सकती है, जी हां देखिये इस इंसान को

इटली का रहने वाला एक इंसान, जिसकी दो नहीं बल्कि तीन टांगें थी। जी हां, यह हैरान करने वाली बात तो है, लेकिन बिल्कुल सच है। कुदरत ने उसे असाधारण रूप में पैदा किया था और उस असाधारण रूप के साथ वो दो चार नहीं बल्कि 77 साल तक जिंदा रहा।

इस तीन टांगों वाले व्यक्ति ने पूरी ...

इस अनोखे इंसान का नाम था फ्रांसेस्को 'फ्रैंक' लेंटिनी, जिसका जन्म 18 मई 1889 को इटली के सिसिली द्वीप में हुआ था। जब वह बहुत छोटा था, तभी उसके माता-पिता ने उसे उसके चाचा-चाची के पास भेज दिया था, जहां उसका पालन-पोषण हुआ और वहीं से उसके करियर की भी शुरुआत हुई।


three legged man frank lentini: meet the three legged man frank ...
फ्रैंक लेंटिनी को अपनी पूरी जिंदगी तीन टांगों, चार पैरों और दो गुप्तांगों के साथ ही गुजारनी पड़ी। ऐसा नहीं है कि फ्रैंक ने अपने अतिरिक्त अंगों को हटवाने की कोशिश नहीं की थी, लेकिन डॉक्टरों ने साफ-साफ कह दिया था कि अगर वह अपने अतिरिक्त अंगों को हटवाते हैं तो उन्हें लकवा मार सकता है और वो हमेशा के लिए अपाहिज हो सकते हैं, क्योंकि उनकी जो तीसरी टांग थी, वो उनकी रीढ़ की हड्डी के बिल्कुल पास थी। 

No comments