देश के इन राज्यो मे पहुच चुकी है कोरोना की दवाई
कोविड-19 की जेनेरिक दवा कोविफोर को देश के 5 राज्यों में भेज दी गई है। हैदराबाद की कंपनी हेटरो ने पिछले कई महीनों से प्रयोग हो रहे रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से तैयार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 20 हजार वायल की पहली खेप देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात जैसे 5 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में भेजी हैं। बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, जहां ये कंपनी स्थित है, वहां भी कोविफोर दवा की पहली खेप कोरोना वायरस के उपचार में प्रयोग होगी। हेटरो के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविफोर दवा का 100 मिलीग्राम का वायल करीब 5,400 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने आने वाले 20-25 दिनों में करीब 1 लाख वायल बनाने का लक्ष्य सेट (Target) किया है।
अगला नम्बर इन राज्यो का
बता दें कि, अभी यह इंजेक्शन हैदराबाद में कंपनी की फॉर्म्युलेशन फैसिलिटी में तैयार किया जा रहा है। वहीं दवा का ऐक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रीडिएंट यानी API आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में तैयार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दवा की अगली खेप इंदौर, भोपाल, लखनऊ, कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर, गोवा, त्रिवेंद्रम, कोच्चि और विजयवाड़ा भेजी जाएगी।
देश के इन राज्यो मे पहुच चुकी है कोरोना की दवाई
Reviewed by News pari
on
June 27, 2020
Rating: 5
No comments