व्हाट्सएप की कॉल को अपने फ़ोन में करे रिकॉर्ड जाने क्या है ट्रिक
एंड्रॉयड फोन में कॉल को रिकॉर्ड करने के दो विकल्प हैं लेकिन दोनों ही विकल्प के साथ यह समस्या है कि ये केवल चुनिंदा डिवाइस के साथ ही काम करते हैं बता दें कि बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी दें।
सबसे पहले क्यूब कॉल रिकॉर्डर को डाउनलोड करें ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं,इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल लगाएं जिससे आप बात करना चाहते हैं।

अगर आपको कॉलिंग के दौरान क्यूब कॉल विजेट दिखाई देता है तो इसका मतलब यह आपके फोन में काम कर रहा है, अगर आपको error शो होता है तो एक बार फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें। इस बार आपको ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना है और यहां आपको वॉयस कॉल में Force VoIP पर क्लिक करना है।
No comments