Breaking News

ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब झरने, जाने रोचक तथ्य

कैलिफोर्निया का हॉर्सटेल फॉल (झरना) करीब 1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस झरने की खासियत ये है कि सर्दियों में इसका बहाव तेज हो जाता है और ऐसा माना जाता है कि फरवरी के आखिरी दो हफ्तों में इसका रंग बदल जाता है। जैसे ही रात होती है, यह झरना लाल रंग का हो जाता है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे पानी में आग लग गई हो।

ये हैं दुनिया के पांच अजीबोगरीब झरने ...

तुर्की का पामुकक्ले वाटरफॉल अपनी खूबसूरती की वजह से यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है। यह एक अनोखा झरना है, क्योंकि इसके ऊपर पत्थर का एक छतनुमा आकार बन जाता है, इसलिए यह बाथिंग स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है।
Most Weird Waterfalls Around The World Whose Specialty Will Be ...

मॉरिशस में एक ऐसा झरना है, जिसे देखने पर लगता है कि वह पानी के अंदर है। इसीलिए इसे अंडरवाटर वाटरफॉल कहते हैं। पानी के अंदर झरने के होने का अहसास बालू और गाद की वजह से होता है। देखने पर यह झरना काफी गहराई में नजर आता है।

No comments