ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब झरने, जाने रोचक तथ्य
कैलिफोर्निया का हॉर्सटेल फॉल (झरना) करीब 1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस झरने की खासियत ये है कि सर्दियों में इसका बहाव तेज हो जाता है और ऐसा माना जाता है कि फरवरी के आखिरी दो हफ्तों में इसका रंग बदल जाता है। जैसे ही रात होती है, यह झरना लाल रंग का हो जाता है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे पानी में आग लग गई हो।
No comments