Breaking News

एक पति का अपनी दोनों पत्नी के बीच इस तरह का बटवारा नहीं देखा होगा आपने

एक पति और उसकी दो पत्नियां हैरान कर देने वाला यह मामला शनिवार को उस समय रांची में सामने आया था। दरअसल राजेश नाम के युवक की दो पत्नियां हैं, वह कभी पहले के साथ रहता है, तो कभी दूसरी के पास चला जाता है। लेकिन जब किसी एक के पास ज्यादा समय बिताने लगता है तो दोनों लड़ने लगती है।

दोनों पत्नियों ने पुलिस को कर रखा था हैरान

एक ही छत के नीचे साथ रहते हैं पति ...

पुलिस भी इनके आपसी झगड़े से परेशान हो चुकी थी। वह आए दिन एक-दूसरे की शिकायत करने के लिए थाने आ धमकती थीं। शनिवार के दिन दूसरी वाली पत्नी थाने पहुंचकर हंगामा करने लगी और बोली साहब पांच दिन हो गए हैं अभी तक घर नहीं आया है। आप कुछ ऐसा करिए की हम दोनों की यह समस्या खत्म हो जाए।

ऐसे हुआ पति का बंटवारा…

दूसरे दिन पुलिसवालों ने राजेश के साथ उसकी दोनों पत्नियों को फोनकर थाने बुलाया। जहां दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में समझौता किया कि पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा।

No comments