Breaking News

दांतो के दर्द से कैसे पाए छुटकारा, बस करे ये काम कभी नहीं होगा दर्द

वैसे दांत में दर्द होना बात है लेकिन अक्ल दाढ़ आती है तो उसे बहुत दर्द होता है। इस बात को जानना सबसे जरूरी है कि इसमें दर्द क्यों होता है। जब यह आते हैं तो हमारे मुंह में सारे दांत आ चुके होते हैं और इनको पूरी जगह नहीं मिल पाती, जिसके कारण ये बाकी दांतों को धकेलना शुरू कर देते हैं और मसूड़ों पर दबाव बनने लगता है।

Homemade Remedies For Toothache - दांतों के दर्द ...

दाढ़ के दर्द से बचने के उपाय:

दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपको दर्द से तो राहत मिलेगी है और इसे बेहद फायदेमंद भी माना जाता है। दांत दर्द की शिकायत होने पर भी लौंग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।

आपके दांत में अगर कहीं भी दर्द हो रहा है तो उस जगह प्याज का एक टुकड़ा रख लें। ऐसा करने से थोड़ी देर में दर्द कम हो जाएगा।

अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डाल कर कुल्ला करें। नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करना आपको मसूड़ों के दर्द और सूजन की समस्या से राहत दिला सकता है।

लहसुन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और एंटी- इंफ्लामेट्री और कई दूसरे गुण अक्ल दाढ़ के दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको असहनीय दर्द से छुटकारा मिलता है।

No comments