Breaking News

बॉलीवुड की इन 5 फिल्मो की तरह फिल्मे शायद ही बन पाए दोबारा



5. हम आपके हैं कौन - सूरज बड़जात्या के निर्देशन की पारिवारिक लव स्टोरी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' भला कौन भूल सकता है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म जैसी फिल्म बॉलीवुड में फिलहाल आज तक नहीं बन पाई है।


4. ग़दर: एक प्रेम कथा - सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म साल 2001 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। इस सदाबहार फिल्म को टीवी पर आज भी काफी पसंद किया जाता है।
Gadar: Ek Prem Katha to have a sequel? Read to know more | Gossipgiri

3. धरम वीर - मन्नू देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ दोस्ती को बखूबी पेश किया गया था। धर्मेंद्र और जीतेंद्र की जोड़ी में बनी यह फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी। ऐसी फिल्म अबतक देखने को नही मिली है।

2. दीवार - साल 1975 में रिलीज़ हुई यह एक क्राइम ड्रामा पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के डॉयलोग आज भी काफी लोकप्रिय है।

1. मुग़ल-ए-आज़म - बॉलीवुड इतिहास की सबसे महान फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' के बारे में हर कोई जानता होगा. दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी में बनी इस लव स्टोरी फिल्म जैसी फिल्म बॉलीवुड में दोबारा नहीं बन पाई है. इस फिल्म का आज भी कोई जवाब नहीं है.

No comments