अचानक कैसे हुई इन 25 बकरियों की मौत, जानिए वजह
कानपुर देहात की गजनेर थाना क्षेत्र के गांव दुआरी के मजरा मन्ना पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 45 बकरियों की मौत हो गई। वही बात की जाए कोविड-19 को लेकर जहां आम जनमानस परेशान है वही कुदरत भी अपना कहर ढहाने से बाज नहीं आ रहा है आज सुबह से ही जनपद कानपुर देहात में बारिश हो रही है बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से करीब 45 बकरियां मौके पर मौत हो गई।

आनन-फानन में बकरियों के मरने पर मालिको ने चिघ पुकार मच गई वंही बकरी चरा रहे 4 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर प्रशासन को जानकारी दी गई वहीं मौके पर पहुंचे लेखपाल व सेकेट्री ने मौका मुआयना कर समस्त ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि समस्त लोगों की लिस्ट तैयार की गई है अतः उन्हें शासन द्वारा इन बकरियों का मुआवजा दिलवाया जाएगा|
No comments