खाना बनाने को लेकर माँ से हुई बहस, फिर बेटी ने उठा लिया हैरान कर देने वाला कदम
दोस्तो रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के सीलप गांव निवासी कल्लू अनुरागी की 14 वर्षीय पुत्री ममता को रविवार को सुबह करीब 5 बजे उसकी मां ने जगाया और खाना बनाने के लिए कहा। किशोरी के पिता ने बताया कि सुबह खेत में काम करने के लिए वह निकले और पत्नी को खाना लाने के लिए कहा था।
जिस पर ममता को जगाकर खाना बनाने के लिए कहा जिसपर मां बेटी में कहासुनी हो गई। इसके बाद मां से उसे डांटकर खाना बनाने के लिए कहकर शौच के लिए चली गई।
इसके बाद ममता ने चूल्हे के पास में लकड़ी रखी और फिर फंदा बनाकर झूल गई। इसी दौरान उसके छोटे भाई ने देखा तो मां सहित आसपास के लोगों को आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा उसे फंदे से उतारा और इसकी जानकारी डायल-100 और 108 एंबुलेंस को दी गई। परिजनों द्वारा 108 में फोन कर तबियत खराब होने की बात कही। लेकिन 108 एंबुलेंस शाम करीब 6 बजे घर पहुंची और गंभीर हालत में ममता को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार लाया गया। जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने से तुरंत उसे जिला अस्पताल के रेफर किया गया।
No comments