ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन ना कर पाने के दुख में रोए जा रही है ये अभिनेत्री, ऋषि का था पहला प्यार
दोस्तों ऋषि कपूर को अपने दौर का सबसे चार्मिंग अभिनेता कहा जाता था। बॉलीवुड में उनकी छवि चॉकलेटी बॉय और लवरबॉय की थी। इसकी एक बड़ी वजह थी, दिलों के साथ खेलनी की उनकी आदत। ऋषि बचपन से ही शरारती और जिंदादिल इंसान थे।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव-स्टोरी के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नीतू ऋषि का पहला प्यार नहीं थीं। भले ही नीतू को पहली नज़र में देखते ही ऋषि को उनसे प्यार हो गया था, लेकिन एक वक्त था जब ऋषि के आंखों ने बॉलीवुड की मशूहर और स्टाइलिश अभिनेत्री सिम्मी ग्रेवाल के सपने देखने शुरु कर दिए थे।
सिम्मी ग्रेवाल ऋषि कपूर का पहला क्रश थीं। इस बात का खुलासा खुद ऋषि ने 2016 में किया था। 2016 में ऋषि ने सिम्मी के एक स्पेशल टॉक शो में अपीरिएंस दी थी। इंटरव्यू के दौरान ऋषि ने सिम्मी के बारे में बात करते हुए कहा था कि -‘वह मेरे दिल में बेहद खास जगह रखती हैं, वह मेरा पहला क्रश थीं, मेरा पहला प्यार थीं।
इतना ही नहीं, ऋषि ने ‘मेरा नाम जोकर’ में अपने शानदार अभिनय का क्रेडिट अपने पिता राज कपूर के अलावा सिम्मी को ही दिया था। 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन सिम्मी को काफी गहरा सदमा लगा था। उन्हें ऋषि को आखिरी बार ना देख पाने का गम साल रहा है।
अपने फेवरेट को-स्टार को याद करते हुए सिम्मी ने ट्विटर पर लिखा – मेरे प्रिय चिंटू चले गए...मेरे सबसे अज़ीज़ दोस्त, मेरे को-स्टार, मेरा साथी। जो मुझे तब तक हमेशा हंसाते रहते थे, जब तक मैं रो ना दूं। लेकिन अब यहां सिर्फ आंसू हैं।
No comments