Breaking News

शादी के बाद मोटी हो गयी थी ये खूबसूरत अभिनेत्री अब जीरो फिगर पाकर हैं बेहद खुश

बच्चे को जन्म देने के बाद हो गई थी मोटी
आपको पता है कि करीना कपूर का प्रेगनेंसी के दौरान लगभग 18 किलो वजन बढ़ गया था. जब वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद सोशल मिडिया से उनकी तस्वीरें सामने आइए तो लोग उन्हें पहचान तक पा रहे थे की, वह करीना हैं. क्यूंकि बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद उनका वजन काफी बढ़ा गया था।



अब जीरो फिगर पाकर हैं बेहद खुश

करीना कपूर ने किस तरह से प्रेगनेंसी के बाद अपनी फिटनेस को वापस पाया. इसके बारे में जानकर आप भी शायद यकीन नहीं करोगे. करीना की डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने बेटे के जन्म के बाद करीना के लिए उन्हें गाइड किया तब जाकर करीना ने अपना वजन कम किया था।


आये दिन आप करीना को आप जिम के बहार स्पॉट होते उनकी तस्वीरें देखते ही हो. उनकी वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिटनेस फ़िक्र मानी जाती हैं. जो अपनी जीरो फिगर और फिटेनस पाकर बेहद खुश हैं।

No comments