Breaking News

गन्ने से लदी ट्राली को S.P ने लगवाया धक्का

सुल्तानपुर। गन्ने से भरा ट्रैक्टर जब  बीच हाईवे पर बंद हो गया तो एसपी शिव हरि मीणा  उस समय सड़क से गुज़र रहे तो एस पी साहब ने  स्टाफ संग धक्का लगाकर  ट्रैक्टर को स्टार्ट कराया। एसपी शिव हरी मीणा के इस मानवता भरे व्यवहार से ट्रैक्टर पर मौजूद किसान प्रफुलित हो गया । बताते चले  अयोध्या स्थित सुल्तानपुर स्थित जमोली चेक पोस्ट के निकट चौकी पर आज अचानक एसपी लॉक डाउन का निरीक्षण करने गए थे। दर्जनों पुलिस को देख दूर से आता हुआ देख ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर घबरा गया । लेकिन इसी बीच ट्रैक्टर  नहीं हुआ  था। जिसके कारण ड्राइवर असहाय सा सीट पर बैठा रहा।



नजाकत को भाँपते हुए एसपी ने ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछा कि सेल्फ स्टार्ट नहीं है,तब ड्राइवर ने कहा कि साहब ट्रैक्टर धक्का प्लेट है। जिस पर एसपी ने कहा कि धक्का लगाने पर स्टार्ट हो जाएगा? ड्राइवर ने जवाब देते हुए कहा हाँ-साहब। लेकिन ड्राइवर में असमर्थता जताते हुए कहा कि हम दो लोग हैं कैसे लगाएंगे धक्का। इसपर एसपी ने कहा कि धक्का मैं और हमारी पुलिस लगाएगी तुम स्टार्ट करो।

एसपी ने वहाँ मौजूद कूरेभार एसओ डीपी शुक्ला व मौजूद सिपाहियों संग धक्का देना शुरू किया और चंद सेकेंड में ही गाड़ी स्टार्ट हो गई। पुलिस की इस मानवता पूर्ण व्यवहार को देखकर किसान बड़ा गदगद हो गया। इस दृश्य में यूपी पुलिस के मित्र पुलिस का दावा चरितार्थ होता दिखा। शायद यही कारण है कि इलाके के लोग पुलिस को कोरोना का असली योद्धा की पदवी देते दिख रहे हैं।

दोस्तो इस S. P. की इंसानियत के बारे में आपका क्या कहना है आप हमें कॉमेंट ओर फोलो करके बताएं।

No comments