फ़ैशन की दुनिया में भारतीय PM भी नहीं किसी से कम देखें तस्वीरें
हमारे देश के राजनेता किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते है पर कुछ ऐसे राजनेता भी है जो अपनी स्टाइल और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है।
1. नरेंद्र मोदी : मोदी का लुक अपने आप में एक अलग ही अंदाज है। कभो वो खादी सूट में नज़र आते है तो कभी कुर्ते में नजर आते है। ओबामा दौरे के दौरान मोदी ने नेहरू जैकेट पहना जिसको लेकर काफी सुर्खिया बटोरी।
2. सचिन पायलेट : देश के युवा राजनेता सचिन पायलेट अक्सर सफेद कुर्ते पजामे में देखे जाते है। वो देश के गुड लुकिंग राजनेताओ में गिने जाते है। वो अपने शर्ट्स ,चश्मे ,घडी आदि से अपना लुक बेहतरीन बनाते है।
3. ज्योतिरादित्य सिंधिया : देश के शाही परिवार के ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया जिन्हे अपने सिंपल लुक स्टाइलिश लुक देना बखूबी आता है। इनके स्टाइल को लेकर बॉलीवुड तक इनके ट्रेंड फॉलो करता है।
No comments