महाभारत में द्रोपदी चीर हरण का सीन हुआ था इस तरह से शूट, कट के बाद भी द्रोपदी ऐक्ट्रेस रोती रही थी
टीवी सीरियल्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'महाभारत' में काम करने वाले सभी कलाकार देखते ही देखते सुपरस्टार बन गए थे। लेकिन जिन्होंने निगेटिव किरदार निभाए उन्हें जनता की नफरत झेलनी पड़ी थी। सभी स्टार्स ने 'महाभारत' को एक सक्सेसफुल सीरियल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। रूपा गांगुली ने इस शो में द्रौपदी का किरदार निभाया था।
बी. आर. चोपड़ा इस बात को अच्छी तरह जानते थे कि 'महाभारत' होता ही नहीं अगर द्रौपदी का चीर हरण नहीं हुआ होता। इसलिए वे द्रौपदी के चीर हरण वाली घटना को जितना हो सके रियल दिखाना चाहते थे। उन्होंने सीन से पहले रूपा गांगुली को बुलाया और उन्हें अच्छी तरह समझाया कि अगर किसी महिला को बाल पकड़कर में भरी सभा में लाया जाएं और वहां उसके सारे कपड़े उतारने की कोशिश की जा रही हो तो उसकी हालत कैसे होगी, खुद को उस माहौल में कैसे ढालने की कोशिश करनी होगी इस बात को अच्छी तरह से समझाया।
No comments