Breaking News

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के नाम है शादी से पहले प्रेगनेंट होने का रिकॉर्ड जानें

उर्वशी ढोलकिया
 उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है। उन्हें सबसे ज्यादा "कसौटी जिंदगी की" धारावाहिक में कोमोलिका बसु की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा 2013 में उर्वशी ने टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस-6 में भाग लिया और उसकी विजेता रही थी। आपको बता दे, कि 15 साल की उम्र में ही उर्वशी की शादी हो गई थी, और 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं, और बताया जाता है, कि शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद इन्होंने सिंगल माँ बनकर दोनों बच्चों की परवरिश की है।

भाग्यश्री:-
भाग्यश्री पटवर्धन फ़िल्म और टेलीविज़न की एक कलाकार हैं। २३ फ़रवरी १९६९ को इनका जन्म हुआ। मिरज के शाही पटवर्धन परिवार में इनका जन्म हुआ। इनका पूरा नाम है-श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन। सांगली के राजा श्रीमंत विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन इनके पिता हैं। दोस्तो दूरदर्शन के कार्यक्रम, अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टैली-सीरियल 'कच्ची धूप' में इनको पहली बार दर्शकों ने देखा। मैंने प्यार किया' इनकी पहली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म की अपार सफलता के बावजूद इन्होंने फिल्मी लाइन को कैरिअर बनाने के बजाए घरेलू ज़िन्दगी गुजारने का निर्णय लिया। भाग्यश्री ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ फिल्मों में अभिनय किया है। जिनमें सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता शामिल हैं, और आपको बता दे, कि भाग्यश्री ने साल 1990 में हिमालय दासानी से शादी रचा ली थी। और 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।
डिंपल कपाड़िया
डिम्पल कपाड़िया हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री है जिनके पति राजेश खन्ना थे। इनकी बेटी भी एक अभिनेत्री है। जिनका नाम ट्विंकल खन्ना है और दामाद अक्षय कुमार है। उन्हें राज कपूर द्वारा 16 साल की उम्र में फिल्मों में लिया गया था। उन्होंने उनकी रूमानी फिल्म बॉबी में शीर्षक भूमिका निभाई थी। दोस्तो डिंपल गुजराती उद्यमी चुन्नीभाई कपाड़िया और बैटी के चार बच्चों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने उनकी रूमानी फिल्म "बॉबी" में शीर्षक भूमिका निभाई थी, और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को अभिनेता राजेश खन्ना से शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 1973 में शादी कर ली, और उस समय डिंपल सिर्फ 16 साल की ही थीं, और आपको जानकर हैरानी होगी, कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी 1973 के मार्च के महीने में हुई थी, और 29 दिसंबर 1973 को डिंपल कपाड़िया ने बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था।

No comments