अस्पतालों में प्लस का ही निशान क्यों होता है, जाने इसके बारे में
जिंदगी में आपने कभी न कभी अस्पताल का चक्कर तो लगाया ही होगा क्या आपने कभी ध्यान दिया की ये अस्पताल में लाल रंग से प्लस का चिन्ह क्यों होता हैं.
अगर आपने कभी इसके बारे में जानने की कोशिस की की आखिर ये प्लस का निशान ही क्यों अस्पताल में रखा जाता हैं. अगर नहीं जानते तो आपको मैं बताऊंगा की आखिर क्यों अस्पताल में लाल रंग का क्रोस का निशान रहता हैं.तो दरसल ये लाल रंग की कोई क्रोस नहीं बल्कि यह एक रेड क्रोस नाम की संस्था है
जो आज से लगभग दो सौ साल पहले खुली थी. और इस पांच लोगो ने मिलकर खोला था. इस संस्था में एक करोड़ सत्तर लाख के करीब वोलेंटियर मौजूद हैं. और यह संस्था लोगो के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्सया से बचाने का काम करती हैं. यह बहोत सारे देखो में काम कर रही हैं.
No comments