अपनी पैतृक भूमि परपं चतत्व में विलीन हुए जाने माने कलाकार इरफान खान
मुम्बई:- 28 अप्रैल को ही इरफान खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ICU में भर्ती कर लिया गया. जैसा की सभी को पता है इरफान खान 2 साल से न्यूरोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे। उनकी हाल ही में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर से पहले उन्होंने कहा था कि इंसान को ऐसे हालात में पॉजिटिव रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मेरा इंतजार करना’।
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार ने अंतिम सांस 29 अप्रैल को सुबह 10:30 p.m पर मुंबई के अस्पताल में लिया।
अभिनेता के निधन के बाद दोपहर तीन बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें कुछ खास दोस्त और परिजन ही शामिल रहे। इरफान के जाने का शोक सिनेमा से लेकर खेल और राजनीति तक में देखने को मिल रहा है। नेताओं से खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलेब्स तक अभिनेता को सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
No comments