विश्व के इन खिलाडियों ने 100 से कम गेंदों में जड़े है कई शतक, जानिए
दोस्तों वनडे क्रिकेट में आपने ऐसे कई खिलाड़ी देखे होंगे. जिन्होंने टी-20 के अंदाज में वनडे और टेस्ट में बल्लेबाजी की है।
लेकिन आज हम आपको वनडे क्रिकेट में 100 से कम गेंदों पर 30 शतक जड़ने वाले उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने यह कारनामा अपने नाम किया है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
1. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं. गेल ने अपने वनडे करियर में 300 मैचों में कुल 25 शतक लगाये. इस दौरान उन्होंने 19 शतकों को 100 से भी कम गेंदों पर पूरा किया।
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में कुल 224 मैच खेले. इस दौरान रोहित ने 49.27 की औसत और 29 शतकों की मदद से 9115 रन बनाये हैं. जिसमे रोहित ने 20 शतक को 100 से कम गेंदों पर पूरा किया|
3. एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले. इस दौरान एबी ने 53.5 की औसत और 101.1 की स्ट्राइक से 9577 रन बनाये हैं. जिसमे डीविलियर्स ने अपने वनडे करियर के सभी 25 शतक 100 से कम गेंदों पर लगाये हैं|
4. विराट कोहली
वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 248 मैचों में 59.34 की औसत और 43 शतकों की मदद से 11867 रन बनाये हैं. इस दौरान कोहली ने 27 शतक को 100 से कम गेंदों पर शतक पूरा किया है|
No comments