Breaking News

अगर जुड़बा बच्चा पैदा करना हो तो इस कुएं का पानी पियें जाने से कुएं की खासियत

दोस्तों भारत देश जहां अपने अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान की तैयारी मे लगा है । वहीं दूसरी तरफ इस गांव के लोगों का मानना है कि यहां के एक विशेष कुंए का पानी पीने से जुडवां बच्चे पैदा हो रहे हैं । आन्ध्रप्रदेश के गोदावरी जिले के रंगमपेटा मंडल के अन्तर्गत एक गांव है दौद्दिगुंटा । इस छोटे से गांव की आबादी 4500 है । यहां पर केवल एक ही हाईस्कूल विद्यालय है ।यहां के ग्रामवासियों का मुख्य पेश ओर व्यवसाय खेतीबाड़ी करना है ।


इस गांव के सरपंच का नाम अडोपा वेंकटेश हैं । सरपंच समेत इस गांव के सभी लोगों का मानना है कि गांव मे स्थित एक विशेष कुंए का पानी पीने से जुडवां बच्चे पैदा हो रहे हैं । सरपंच के मुताबिक गांव मे 100 से भी ज्यादा जुड़वां बच्चे हैं । यह सभी कुंए का पानी पीने के कारण से हैं ।


इस बात की चर्चा जब फैलनी शुरू हुई तो गांव के आसपास के ही नहीं बल्कि दूरदराज के जिलों से भी लोग कुंए का पानी लेने के लिए आने लगे । अब तो आलम यह है कि सुबह से शाम तक गांव मे पानी लेने वालों का तांता लगा रहता है ।

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो चैनल को फॉलो करें।

No comments