Breaking News

दुनिया की एक मात्र कार जिसमे स्विमिंग पूल से लेकर हेलीकॉप्टर उतरने तक की है सुविधा, देखिये

दोस्तों आज हम आपको जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। दोस्तों हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे है, उसका अपने आप में एक अलग ही किस्म का रूतबा है।

इस कार का नाम है लिमोजिन, जिसे अमेरिकन ड्रीम कहा जाता है। दोस्तों ये कार अमेरिका में ही मौजूद है। बता दे की ये कार करीब 100 मीटर से भी ज्यादा लम्बी है, इसमें कुल 26 टायर लगे हुए है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार के पीछे की साइड में काफी स्पेस छोड़ा गया है, जिस पर हेलीकॉप्टर लैंड करवाया जा सकता है। दोस्तों इस कार के अपने अलग ही किस्म के रौले है।


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस कार के अन्दर आपको सोफा और पलंग से लेकर के सारे के सारे सुविधा के सामान अन्दर मिल जाएंगे। दोस्तों इस कार को चलना बड़ा ही मुश्किल होता है क्योंकि इस कार को मोड़ नही सकते है।


दोस्तों ये कार या तो सीधे चल सकती है या फिर उलटी चल सकती है। इसे फिर मोड़ने के लिए इसे किसी बड़े से फुटबाल मैदान जितनी जगह चाहिए होती है, तब जाकर के ये धीरे धीरे करके मोड़ सकते है। दोस्तों इस कार की एक खासियत इसके अन्दर मौजूद स्विमिंग पूल भी है।

दोस्तो आपको कैसी लगी ये अनोखी कार आप हमें कॉमेंट ओर फॉलो करके जरूर बताएं।

No comments