Breaking News

क्या आप जानते हैं दूब खास के बारे में ये रोचक जानकारी

आज हम आपको दूब घास के बारे में बताने जा रहे हैं, दूब ऐसी घास है जो हमारे आसपास सबसे ज्यादा पाई जाती है, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नही है दूब घास के सेवन से शरीर को बहुत सारे फायदें होते है।

दूब को जड़ सहित उखाड़कर इसकी पत्तीयाँ तोड़कर अलग कर लें और इसके डंठल को पानी से धोकर पीसकर छान लें, और लगभग 1 गिलास तक रस तैयार कर लें, और स्वाद के अनुसार इसमें मिश्री मिलाकर पी लें, इससे पथरी में राहत मिलती है।

तिल के तेल में दूब का रस मिलकर प्रभावित स्थान पर मालिश करने से खुजली ठीक जाती है, 250 मिली तिल के तेल में 60 मिली दूब का रस मिलाकर आग पर पका लें, ठंडा होने पर छानकर रख लें, इससे मालिश करने पर शरीर का कोई भी चर्मरोग ठीक हो जाता है।


चोट या कट जाने से यदि ब्लीडिंग हो रही हो तो दूब को कूटकर उसका रस कपड़े में भिगोकर पट्टी बाँधने से ब्लीडिंग बंद हो जाती है।
अगर आँखों में जलन और दर्द हो रहा हो तो, दूब की पत्तियों को पीसकर दो छोटी छोटी चपटी गोलियां बनाइए और उन्हें आँखों की पलकों पर रखिये, इससे आँखों के दर्द और जलन में राहत मिलती है।

सुबह के समय नंगे पाँव दूब पर चलने से आँखों की रोशनी तेज होती है, नियमित रूप से लगातार ऐसा करने से आँखों पर चढ़ा चश्मा भी उतर सकता है। 

No comments