Breaking News

चैत्र नवरात्रि 2020 पर गलती से भी ना करें ये 4 काम, वरना....

नवरात्रि नव दुर्गे के 9 पवित्र दिनों में माता रानी के 9 रूपों की उपासना की जाती है, इस दिनों मां को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन व्रत वह पूजा आराधना करते हैं, साल 2020 में चैत्र नवरात्रों का आरंभ 25 मार्च दिन बुधवार को है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना गया है कि इन दिनों मां के 900 रूपों की पूजा करने से घर में सुख शांति और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है, तो आइए हम जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों में ऐसी कौन सी सावधानी है जिसका पालन करके हम माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं |



1. नाखून या बाल काटने जैसे कार्यो से बचें

नवरात्रि का पर्व देवी मां को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास माना गया है जिस कारण इसके लिए कुछ जरुरी नियम है, इन्हीं नियमों में से एक नियम यह है कि बालियान नाखून काटने जैसे कार्यों को नहीं करना चाहिए भले ही यह एक अच्छी आदत है लेकिन शास्त्रों के अनुसार मां की भक्ति के इन दिनों नाखून या बाल काटने जैसे कार्य को वर्जित माना गया है |

2. प्याज लहसुन से परहेज करें

ऐसी मान्यता है कि जो लोग नवरात्रि के व्रत का संकल्प रखते हैं, उन्हें देवी दुर्गा की भक्ति की इन दिनों प्याज लहसुन की कोई भी सब्जी नहीं खानी चाहिए जहां तक संभव हो व्रत करने वाले व्यक्ति को इस दौरान साध्वी भोजन ग्रहण करना चाहिए जिससे भक्तों को उसके द्वारा की गई भक्ति का पूर्ण फल मिलता है |

3. गुस्सा, क्लेश और अपशब्दों से दूर रहे

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना गया है कि मां दुर्गा की भक्ति का पर्व सनी और सद्भावना की प्रेरणा देता है, इसलिए नवरात्रि की नौ दिनों तक सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि घर का वातावरण शांत और भक्तिमय बना रहे साथी देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिनों तक मन को शांत रखकर पूजा-पाठ व व्रत करना गुस्सा अपशब्दों जैसे वाक्यों से दूर रहना आपके लिए काफी शुभ होगा |

4. घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए

कुछ लोग नवरात्रि के दिन ना सिर्फ व्रत रखते हैं बल्कि कलश स्थापना के साथ ही अखंड ज्योति और माता की चौकी का आयोजन भी करते हैं, जो लोग नवरात्रि में व्रत रखकर घर में अखंड ज्योत जलाते हैं या इनमें से कोई भी कार्य करते हैं, तो विशेषकर उन्हें अपने घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए ऐसे में घर में किसी न किसी का होना जरूरी है |

दोस्तो आपको कैसी लगी ये जानकारी आप हमें कॉमेंट ओर फॉलो करके जरूर बताएं।


No comments