Breaking News

दिल्ली में हुए बवाल को लेकर भड़के CM योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या कहा



दिल्ली में अभी भी हालात काबू से बाहर हैं। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध और समर्थन करने वाले लोगों के बीच में लगातार हिंसा हो रही है। इस हिंसा में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली हिंसा पर अब नेताओं के बयान भी आने लगे हैं।


इस संबंध में अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुप्पी तोड़ी है। वह दिल्ली में हिंसा फैलाने वालों पर जमकर भड़के। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों और हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी दी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है। हर किसी को बोलने की आजादी है। सरकार संवाद में विश्वास करती है। लोकतंत्र में सहमति असहमति चलती रहती है। हम किसी का लोकतंत्र अधिकार नहीं छीन रहे हैं। उन्होंने कहा कि तलवार लेकर मारकाट करने वालों की आरती नहीं उतारेंगे जो ऐसा करेगा उसे उसकी भरपाई करनी पड़ेगी।

No comments