Breaking News

इतनी हॉट और खूबसूरत होने के बाद भी इस अभिनेत्री को नही मिल रहा कोई बॉयफ्रेंड

दोस्तो बॉलीवुड में दीपिका-रणवीर, अर्जुन मलाइका जैसे कपल्स हर तरफ प्यार का संदेश फैला रहे हैं। लेकिन लव बर्ड्स की इस भीड़ के बीच एक ऐसी अभिनेत्री भी है जिसे खूबसूरत होने के बावजूद कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिल रहा (कम से कम उनका तो यही कहना है)। आप समझ गए होंगे कि हमारा इशारा ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पटानी की तरफ है।



दिशा और टाइगर के रिश्ते के चर्चे पूरे बॉलीवुड के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ये दोनों हैं कि इस बात को साफ़ नकार रहे हैं। हाल ही में 'मलंग' की प्रमोशन के लिए दिशा ने 'सिद्धार्थ कनन' को एक इंटरव्यू दिया।


'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार बातचीत के दौरान 'प्रपोज़ल्स' से जुड़े प्रश्न पर दिशा ने अपनी उदासी ज़ाहिर करते हुए कहा-"आजतक मुझे कभी किसी ने प्रपोज़ ही नहीं किया, स्कूल में लड़कों वाला अंदाज़ था....मेरे पापा पुलिस में थे, किसी ने पूछा नहीं कभी"।


आगे अपना दर्द बयां करते हुए दिशा बोलीं-"कॉलेज में भी किसी ने नहीं पूछा, फिर बॉलीवुड आई, पार्टीज़ में जाती नहीं हूँ तो मिली नहीं किसी से। जिंदगी उदास रही है काफी"। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दिशा, आदित्य और अनिल कपूर की फिल्म 'मलंग' 6.71 करोड़ की ओपनिंग लेने में कामयाब रही।

दोस्तो दिशा पटानी के बारे में आपका क्या ख्याल आप हमें कॉमेंट ओर फॉलो करके बताएं।

No comments