Breaking News

दुनिया की खूबसूरती इनसे निहारी जा सकती है आइये जानते हैं दुनिया के सबसे सुंदर पक्षी के बारे में

कुदरत ने सभी पक्षियों को सुन्दर बनाया है पर इनमें से कुछ पक्षी ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा सुन्दर बनाया है ।ऐसा ही एक सुन्दर पक्षी यह अमेरिकन चिड़िया है जो अपने नीले रंग और अपने शरीर के ऊपर कुदरत की कलाकृतियों के कारण दुनिया के सुंदर पक्षियों में गिनी जाती है ।




इस चिडिया को ब्लू जय के नाम से जाना जाता है इसकी आवाज के कारण ही इसका नाम जय पढ़ा है इसे जाईवार्ड भी कहते हैं ।

यह पक्षी अमेरिका का निवासी है कहीं कहीं कनाडा में भी इसे देखा जाता है ।यह चिड़िया आवासीय स्थानों के पास पेड़ों पर रहती है ।यह सी क्राइसटाटा प्रजाति का पक्षी है इसकी चार उप प्रजातियां और पाई जाती है ।



देखने में तो यह चिड़िया हुब हूँ भारतीय गौरैया जैसी ही है ।पर इसका रंग रूप अलग है यह सर्व आहारी पक्षी है जो कभी कभी पेड़ पौधों से अपना भोजन बनाता है और कभी कभी कीड़े मकोड़ों का शिकार भी करता है ।



यह चिड़िया नर और मादा मिलकर पेड़ों पर अपने घौंसले बनाते हैं जिनमें मादा दो से सात अंडे तक देती है जिनका रंग नीला या भूरा होता है ।इन अंडों से बच्चे निकलने के बाद दो माह तक मां के संरक्षण में ही रहते हैं इसके बाद ही यह बच्चे खुले आसमान में पंख  पसर कर उड़ते है ।

No comments